Michael Vaughan finds a way to stay in the limelight. The former England captain had earlier declared that Australia would whitewash the visitors on Australian soil. Then, when India sensationally came back with a win in Melbourne after being shot out for just 36 in the first Test at Adelaide, he predicted that Australia will win the series 3-1. However, Vaughan was made to swallow his own words, as the Indian side stood up to the Australians, and beat them 2-1 on Australian soil. It was a complete team effort by the Indian side, and they even inflicted a defeat on the Aussies at their own fortress, The Gabba.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन आए दिन या तो अपने ट्वीट से चर्चा में रहते हैं या फिर अपने बयान से. ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर भारत के बारे में माइकल वॉन ने कहा था कि टीम इंडिया 4-0 से हारने वाली है. पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. और इसके बाद माइकल वॉन को भारतीय फैंस ने खूब ट्रोल किया था. अब माइकल वॉन ने एक बार फिर राग छेड़ दिया है. कह रहे हैं कि विराट कोहली से बेहतर जो रूट हैं, जब स्पिनरों को खेलने की बात आती है. हालाँकि, उन्होंने आंकड़ा भी पेश किया है. माइकल वॉन ने ट्वीट किया, 'जो रूट की स्पिन के खिलाफ 70.7 की औसत है, कोहली की औसत 69.0 है. लेकिन ऑफ स्पिन के खिलाफ जो रूट का औसत 71.2 है और विराट कोहली का महज 53.1. इससे साबित होता है कि जो रूट स्पिन के खिलाफ विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज."
#JoeRoot #ViratKohli #TeamIndia